इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिये सभी सदस्यों ने विवाह आयोजन समिति, धन-संग्रह समिति, मंडप सज्जा समिति, भोजन समिति, अतिथि सत्कार समिति आदि गठित करते हुए योजनाबद्ध प्रयास किये अध्यक्ष श्री सुशील जैन के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स ने अपनी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मुस्तैदी से संभाला, वहीं परिषद् की महिला सदस्यों ने दिन रात एक करके घर-गृहस्थी के साजो-सामान की खरीदारी की, वस्त्र-आभूषण तैयार किये व विवाह स्थल पर भी स्वागत-मंडप-भोजन आदि व्यवस्थाओं में सहयोग देती रहीं।